scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशपतंग के मांझे से पक्षियों को बचाने के लिए सूरत के ढोकला विक्रेता को पेटा का पुरस्कार

पतंग के मांझे से पक्षियों को बचाने के लिए सूरत के ढोकला विक्रेता को पेटा का पुरस्कार

Text Size:

सूरत, 26 जनवरी (भाषा) गुजरात के सूरत में पेटा इंडिया ने एक खमण (ढोकला) विक्रेता को लोगों को मांझे या नायलॉन के धागे के उपयोग से रोकने को लेकर की गई पहल से कई पक्षियों की जान बचाने के लिए पुरस्कृत किया है।

पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा इंडिया) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चेतन पटेल ने 14 जनवरी को मनाए जाने वाले उत्तरायण उत्सव के बाद इधर-उधर फैले एक किलोग्राम मांझे के बदले में एक किलो खमण देने की पेशकश की थी।

सूरत शहर के वेसु क्षेत्र में ‘जय गोपीनाथ खमण और लोचो’ के मालिक पटेल को हाल में प्रमाण पत्र के रूप में ‘‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’’ सौंपा गया। पेटा इंडिया की एडवोकेसी एसोसिएट फरहत उल ऐन ने कहा, ‘‘कई लोग और हजारों पक्षी हर साल पेड़ों, बिजली की लाइन या इमारतों में मांझा के फंसने के कारण घायल हो जाते हैं या जान गंवाते हैं।’’

पेटा इंडिया ने कहा कि पटेल की पहल ने सभी के लिए करुणा की एक मिसाल कायम की है। मांझे में फंसने के कारण पक्षियों के पंख और पैर कट जाते हैं और कई उड़ने में लाचार हो जाते हैं।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments