scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशझारखंड में कुछ शर्तों के साथ मिली धार्मिक जुलूस निकालने की अनुमति

झारखंड में कुछ शर्तों के साथ मिली धार्मिक जुलूस निकालने की अनुमति

Text Size:

रांची, 30 मार्च (भाषा) झारखंड सरकार ने आगामी सरहुल पर्व और रामनवमी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए कुछ शर्तों के साथ धार्मिक शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि धार्मिक जुलूस के अलावा अन्य सभी प्रकार के जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि झारखंड के दो प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर विपक्षी और सत्तारूढ़ दलों का एक वर्ग धार्मिक जुलूस में छूट देने की मांग कर रहा है।

प्रदेश में चार अप्रैल को सरहुल और 10 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी।

हालांकि, सरकारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी धार्मिक जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments