scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली में 'पाम संडे' जुलूस की अनुमति नहीं दी गई, पुलिस का निर्णय चौंकाने वाला : कैथोलिक संस्था

दिल्ली में ‘पाम संडे’ जुलूस की अनुमति नहीं दी गई, पुलिस का निर्णय चौंकाने वाला : कैथोलिक संस्था

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में एक कैथोलिक संस्था ने कहा है कि यहां ईसाई समुदाय द्वारा प्रत्येक ‘पाम संडे’ को मनाये जाने वाले एक प्रमुख धार्मिक आयोजन की अनुमति देने से दिल्ली पुलिस ने इनकार कर दिया।

कैथोलिक संस्था ने इस निर्णय की निंदा करते हुए इसे ‘चौंकाने वाला और अनुचित’ करार दिया।

ईसाई समुदाय के लोगों का मानना है कि इस दिन (पाम संडे) प्रभु ईसा मसीह ने यरुशलम में प्रवेश किया था। ईसा मसीह के यरूशलम पहुंचने पर उनके अनुयायियों ने ताड़ के पेड़ के पत्ते लहराकर उनका स्वागत किया था।

दिल्ली पुलिस ने जुलूस को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है।

‘प्रेसिडेंट ऑफ कैथोलिक एसोसिएशन ऑफ द आर्चडायोसिस ऑफ दिल्ली’ (सीएएडी) के अध्यक्ष एसी माइकल ने एक बयान में कहा, ‘यह बेहद चौंकाने वाला और अनुचित है। जुलूस हमेशा शांतिपूर्ण रहा है और अधिकारियों के साथ इसका समन्वय अच्छा रहा है। कानून-व्यवस्था और यातायात का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी गई। लेकिन जब अन्य लोग इसी तरह के आयोजनों के लिए मंजूरी लेते हैं तो यह बात लागू नहीं होती।’

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जुलूस निकालने की पुलिस द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने की आलोचना की।

विजयन ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च में ‘कुरुथोला प्रदक्षिणम’ (पाम संडे जुलूस) के लिए अनुमति न देने का निर्णय निंदनीय है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments