scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशराहुल के कार्यक्रम की अनुमति वापस ली गई क्योंकि नीतीश का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं : कांग्रेस

राहुल के कार्यक्रम की अनुमति वापस ली गई क्योंकि नीतीश का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं : कांग्रेस

Text Size:

पटना, 16 मई (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रशासन पर ‘‘एक प्रतिशत भी नियंत्रण’’ होता तो बिहार में राहुल गांधी के कार्यक्रम को ‘‘विफल’’ करने का प्रयास संभव नहीं होता।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार के लिए पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को दरभंगा में कार्यक्रम की अनुमति वरिष्ठ नौकरशाहों और भाजपा मंत्रियों के दबाव में अंतिम समय में वापस ले ली गई, जो ‘‘सुपर सीएम’’ बन गए हैं।

अल्लावरु ने कहा, ‘‘यह स्वीकार किया जाना चाहिए कि नीतीश कुमार ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को छात्रों से संवाद करने से रोकने के लिए साजिश रचने देंगे।’’

उन्होंने ‘शिक्षा न्याय संवाद’ में गांधी के संबोधन का जिक्र किया, जिसमें प्रशासन ने आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से मना कर दिया था।

अल्लावरु ने कहा कि शुरू में दरभंगा में प्रशासन समारोह के आयोजन में कांग्रेस की मदद कर रहा था।

उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने 13 अप्रैल को कार्यक्रम की घोषणा की थी। एक दिन बाद, आसपास की सड़कों और हाई-टेंशन तारों की मरम्मत की जा रही थी। प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम स्थल पर एक तंबू लगाया गया था। लेकिन, ‘सुपर सीएम’ के दबाव में, उन्होंने हमें एक पत्र जारी कर सूचित किया कि वे उस स्थान पर समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं देंगे।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जब राहुल गांधी पहुंचे तो उन्होंने प्रशासन से बात की। जब उन्हें (गांधी) बताया गया कि छात्रावास के अंदर राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती तो उन्होंने अकेले वहां जाकर छात्रों से बातचीत करने की पेशकश की। जब यह भी स्वीकार नहीं किया गया तो गांधी ने कहा कि वह छात्रावास के बाहर खड़े रहेंगे और छात्र वहां आकर उनसे बातचीत करेंगे।’’

अल्लावरु ने दावा किया कि प्रशासन इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया, लेकिन हद तब हो गई जब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वार बंद कर दिए गए, ताकि गांधी की कार अंदर न जा सके।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments