scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशसड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 4,777 ‘ब्लैक स्पॉट’ पर स्थायी सुधार किया गया: गडकरी

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 4,777 ‘ब्लैक स्पॉट’ पर स्थायी सुधार किया गया: गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 13,795 ‘ब्लैक स्पॉट’ (दुर्घटना संभावित स्थल) की पहचान की गई है, जिनमें से 9,525 ‘ब्लैक स्पॉट’ पर अल्पकालिक सुधार के उपाय पूरे कर लिए गए हैं और 4,777 ब्लैक स्पॉट पर स्थायी सुधार किया गया है।

उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुछ स्थानों को मृत्यु और गंभीर चोटों से जुड़ी दुर्घटनाओं की एक निश्चित संख्या के आधार पर ‘ब्लैक स्पॉट’ के रूप में पहचाना जाता है।

मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार ने ऐसे ‘ब्लैक स्पॉट’ पर तत्काल अल्पकालिक उपायों के लिए कदम उठाए हैं जैसे सड़क चिह्न, साइनेज, क्रैश बैरियर, रोड स्टड, डेलीनेटर, अनाधिकृत मध्य उद्घाटन को बंद करना, यातायात शांत करने के उपाय आदि। सड़क ज्यामिति में सुधार, जंक्शन सुधार, कैरिजवे का चौड़ीकरण, अंडरपास / ओवरपास का निर्माण आदि जैसे दीर्घकालिक उपाय भी किए गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि अप्रैल 2014 से दिसंबर 2024 तक लगभग 1,01,900 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का निर्माण/विकास किया गया है।

भाषा हक हक जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments