scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेश'खतरे में डाली लोगों की जान' - पुल का 'उद्घाटन' करने के लिए मुंबई पुलिस ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ दर्ज की FIR

‘खतरे में डाली लोगों की जान’ – पुल का ‘उद्घाटन’ करने के लिए मुंबई पुलिस ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ दर्ज की FIR

मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, एमएलसी सचिन अहीर और सुनील शिंदे व 20 अन्य लोगों ने भी मामला दर्ज किया है. बीएमसी अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Text Size:

मुंबई: मुंबई पुलिस ने डेलिसले ब्रिज के एक हिस्से का “अवैध रूप से” गुरुवार देर शाम लोअर परेल में बिना अनुमति के उद्घाटन करने के आरोप में शनिवार तड़के शिव सेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे, मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, एमएलसी सचिन अहीर और सुनील शिंदे व 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कर्मचारी पुरूषोत्तम इंगले की शिकायत के आधार पर एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 447 (आपराधिक अतिक्रमण), धारा 143 (गैरकानूनी सभा), 149 (गैरकानूनी सभा के लिए दायित्व), 336 (जीवन को खतरे में डालना)के तहत दर्ज की गई थी. दिप्रिंट के पास एफआईआर की कॉपी है.

एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए, ठाकरे ने बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे पता चला कि मेरे और मेरे सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मामला तब है जब हम मुंबईकरों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.’ मैं बस एक बात कहना चाहता हूं – अगर मुंबईकरों के लिए आवाज़ उठाने के लिए मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, तो मेरे दादा (बाल ठाकरे) को आज मुझ पर बहुत गर्व होगा.

हालांकि, एफआईआर में कहा गया है कि पुल के एक हिस्से को जनता के लिए खोले जाने से पहले अभी भी कुछ काम की जरूरत है.

इसमें कहा गया है, “रात लगभग 9.30 बजे, शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे और उनके सहयोगियों ने दक्षिण की ओर जाने वाली लेन पर लगाए गए बैरिकेड्स को हटा दिया, लेन पर अतिक्रमण कर लिया और एक नारियल तोड़ दिया और दक्षिण की ओर वाली लेन पर आधे रास्ते पर चले गए. तब ठाकरे ने घोषणा की कि पुल जनता के लिए खुला है. इस वजह से, कुछ वाहन पुल पर चले गए, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ गई.”

डेलिसल रोड ब्रिज दक्षिण मुंबई और वाणिज्यिक केंद्र लोअर परेल के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. पुल का नवीनीकरण किया गया था और जून की शुरुआत में इसे आंशिक रूप से खोला गया था. हालांकि, दक्षिण की ओर जाने वाली लेन अभी तक नहीं खोली गई थी. यही वह लेन था जिसका ठाकरे ने ‘उद्घाटन’ किया था.

दिप्रिंट ने बीएमसी प्रवक्ता तानाजी कांबले से टेलीफोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया. यदि वह जवाब देंगे तो यह रिपोर्ट अपडेट कर दी जाएगी.

इस बीच, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी ठाकरे की आलोचना की और उनके कार्यों को “राजनीतिक नौटंकी जिसमें अधिकार की बू आती है” कहा.

“यूबीटी पार्टी के वंशज, विधायक आदित्य ठाकरे ने एक राजनीतिक नौटंकी करने के लिए, लोअर परेल में डेलिसल ब्रिज को जबरदस्ती खोलने की कोशिश की. उन्होंने आज तक अपने विधानसभा क्षेत्र में अपना जनसंपर्क कार्यालय भी नहीं खोला है और आज वे जनता के हितैषी होने का दिखावा कर रहे हैं. आदित्य ठाकरे की राजनीति में विकास का अभाव है, ”शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने मीडिया को एक व्हाट्सएप संदेश में कहा.


यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टियों का पंचायत चुनाव जीतने का दावा, विपक्ष बोला- ‘असल तस्वीर 2024 में ही दिखेगी’


मामला

गुरुवार देर रात, ठाकरे ने पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर और स्नेहल आंबेकर और एमएलसी सचिन अहीर और सुनील शिंदे के साथ लोअर परेल में डेलिसल ब्रिज को जनता के लिए खोलने की घोषणा की.

ठाकरे ने कहा कि दक्षिण की ओर जाने वाली लेन पिछले 10 दिनों से तैयार थी लेकिन वीआईपी उद्घाटन के इंतजार में बंद थी. उन्होंने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इस खोखे सरकार के पास उद्घाटन के लिए समय नहीं है. यह सड़क 10 दिनों से तैयार थी लेकिन बीएमसी इसे जनता के लिए खोलने की मंजूरी का इंतजार कर रही थी. लेकिन हमने इसे जनता के लिए खोल दिया क्योंकि मुंबईकरों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.”

उन्होंने कहा, “हम मुंबई को लूटने नहीं देंगे और महाराष्ट्र के लिए लड़ेंगे. हम महाराष्ट्र को किसी के सामने झुकने नहीं देंगे. हम जो सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं, हमारे खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं लेकिन किसी भ्रष्ट अधिकारी या ठेकेदार के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता है.”

एफआईआर के मुताबिक, बीएमसी अधिकारी रात करीब 10 बजे साइट पर गए और बाद में फिर से बैरिकेड्स लगा दिए और पुल को बंद कर दिया.

एफआईआर में इंगले की शिकायत के हवाले से कहा गया है, “ठाकरे और अन्य लोगों ने पुल खोलने के लिए बीएमसी से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली और उन्होंने अवैध रूप से पुल को स्वयं ही खोल दिया. नतीजतन, निर्माणाधीन सड़क पर वाहन चलने लगे और इससे मानव जीवन को खतरा हो सकता है.”

(संपादनः शिव पाण्डेय)

(इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः जरांगे-पाटिल क्यों कर रहे हैं महाराष्ट्र का दौरा- मराठा समुदाय की मदद या राज्य का नेता बनने की कोशिश


 

share & View comments