खटीमा (उत्तराखंड), 15 फरवरी (भाषा) जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज ने भगवाधारी लोगों को सलाह दी है कि वे ‘तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ’ के लिए हिंदुत्ववादी नेताओं की आलोचना नहीं करें और ऐसा करके वे केवल हिंदुओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
निजी यात्रा पर यहां आए महामंडलेश्वर ने स्वामी जितेंद्रानंद के हालिया बयान पर यह प्रतिक्रिया दी। जितेंद्रानंद ने मध्य प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध की मांग करने के राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती के हालिया बयानों को लेकर उनकी आलोचना की थी।
स्वामी जितेंद्रानंद ने यह भी कहा था कि शराब पर पाबंदी से उज्जैन के महा भैरव मंदिर में शराब चढ़ाने की परंपरा नहीं रुक सकती। उन्होंने यह भी कहा था कि उमा भारती का बयान राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को अस्थिर करने के लिए था।
भाषा वैभव आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
