scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशदिल्ली में नाइट कर्फ्यू से जाम में फंसे लोग- पास के लिए वेबसाइट के काम न करने का लगाया आरोप

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू से जाम में फंसे लोग- पास के लिए वेबसाइट के काम न करने का लगाया आरोप

जाम में फंसे कुछ यात्रियों ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया. सड़कों पर रात 10 बजे के बाद जगह-जगह पुलिस नजर आई और सन्नाटा दिखा.

Text Size:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात साढ़े 8 बजे के बाद कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला क्योंकि रात 10 बजे से लगने वाले कर्फ्यू से पहले लोगों को घर पहुंचने की जल्दी थी. पुलिस भी जगह-जगह मुस्तैद थी. रात 10 के बाद दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा रहा, इक्के-दुक्के वाहन ही आते-जाते दिखे.

10 बजे रात और सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू को लेकर दिल्ली पुलिस ने धौला कुंआ में सेक्योरिटी चेक बढ़ाया, जिससे वाहन थम गए और जाम लगा.

नाइट कर्फ्यू की वजह से दिल्ली के कनाट प्लेस और आईटीओ इक्के-दुक्के वाहन ही आते जाते दिखे. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.

बहुत से लोगों ने शिकायत की कि कर्फ्यू का पास लेने के लिए बनाई गई दिल्ली सरकार और पुलिस की वेबसाइट काम नहीं कर रही.

जाम में फंसे कुछ यात्रियों ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया.

share & View comments