जयपुर, एक मई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राज्यों के निवासियों से अपने प्रांत, जिले और ग्राम से निरंतर लगाव रखने, जड़ों से जुड़े रहने और स्थानीय विकास में भूमिका निभाने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने राजभवन में बृहस्पतिवार को गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों के लोग राजस्थान में नौकरी की वजह से आते हैं, लेकिन राजस्थान के उद्यमियों ने दूसरे राज्यों में जाकर उद्योग-धन्धे स्थापित कर राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महती भूमिका निभाई है।
बागडे ने इस दौरान इन राज्यों के स्थानीय निवासियों से संवाद कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
बागडे ने गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और हिमाचल के इतिहास और संस्कृति की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के निवासी जहां भी रहें, उन्होंने अपनी परम्पराओं को कायम रखा है।
उन्होंने कहा, “भारत विविधता में एकता की संस्कृति वाला राष्ट्र है। राज्यों के स्थापना दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को व्यवहार में सफल होते हम देख सकें।”
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने ओडिशा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए वहां की संस्कृति और राजस्थान में ओडिशा वासियों के योगदान की चर्चा की।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देवाशीष पुष्टि, विष्णु चरण मलिक, पूर्व अधिकारी जे.सी. मोहन्ती ने भी विचार रखे।
भाषा कुंज नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.