कोलकाता, नौ जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित किये गए नवीन जिंदल की विवादित टिप्पणियों के खिलाफ हावड़ा जिले में प्रदर्शन कर रहे लोगों से दिल्ली जाकर विरोध प्रकट करने का बृहस्पतिवार को अनुरोध किया।
बनर्जी ने पत्रकारों से कहा दोनों की टिप्पणियों के चलते दुनियाभर में भारत की छवि धूमिल हुई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिये।
बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा, ”कुछ जगहों पर सुबह से ही सड़कों को जाम किया जा रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। मैं आम लोगों की ओर से आपसे (प्रदर्शनकारियों) से अनुरोध करती हूं कि पश्चिम बंगाल में कुछ भी नहीं हुआ है, इसलिए यहां विरोध प्रदर्शन खत्म करके नयी दिल्ली जाएं और वहां विरोध करें, जहां भाजपा की सरकार है। गुजरात और उत्तर प्रदेश जाएं।”
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ शर्मा और जिंदल की विवादित टिप्पणियों के चलते भारत को इस्लामिक देशों की तरफ से कूटनीतिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
भाषा
जोहेब अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.