scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशमहाराष्ट्र की जनता ने राजग के जनहितकारी सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया: मोदी

महाराष्ट्र की जनता ने राजग के जनहितकारी सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया: मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में, शुक्रवार को भाजपा नीत गठबंधन के शानदार जीत की ओर बढ़ने को लेकर राज्य की जनता का आभार जताया और कहा कि राज्य के लोगों ने राजग के जनहितकारी सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की 227 सीट में से 210 सीट के लिए टेलीविजन चैनलों पर दिखाये जा रहे रुझानों के अनुसार, भाजपा 90 सीट पर और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 28 वार्ड में बढ़त बनाये हुए है। वहीं, भाजपा से अलग चुनाव लड़ने वाली अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तीन वार्ड में आगे है।

विपक्षी खेमे में, शिवसेना (उबाठा) और उसकी सहयोगी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) क्रमशः 57 और 9 वार्ड में बढ़त बनाये हुए है। वंचित बहुजन आघाडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही कांग्रेस 15 वार्ड में आगे है, जबकि अन्य पार्टियां आठ वार्ड में आगे हैं।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र का आभार! राज्य की उत्साही जनता ने राजग के जनहितकारी सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया है।’’

उन्होंने कहा कि विभिन्न नगर निकाय चुनावों के परिणाम दर्शाते हैं कि महाराष्ट्र की जनता के साथ राजग का संबंध और भी गहरा हुआ है।

मोदी ने कहा, ‘‘हमारे कामकाज और विकास की दृष्टि ने लोगों का दिल जीता है। यह जनादेश प्रगति को गति देने और राज्य से जुड़ी गौरवशाली संस्कृति का उत्सव मनाने के लिए है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरे महाराष्ट्र में जनता के बीच अथक परिश्रम करने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के हर कार्यकर्ता पर बहुत गर्व है।

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारे गठबंधन के शानदार काम के बारे में बात की, आने वाले समय के लिए हमारी दृष्टि को रेखांकित किया और विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से खंडन भी किया। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments