जम्मू, 28 अप्रैल (भाषा) पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने सोमवार को कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए बर्बर हमले ने कश्मीर के लोगों को जगा दिया है और अब वे हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।
गत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव पर लोन ने कहा कि लोगों को दंडात्मक कार्रवाई करके पीछे धकेलने के बजाय सकारात्मक रूप से साथ लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में लोग पर्यटन क्षेत्र से अपनी आजीविका कमा रहे हैं और यह नृशंस आतंकी हमला एक पीढ़ी को उखाड़ फेंकने का सीधा प्रयास है।
उन्होंने कहा, “हम अपने देश के आभारी हैं, जो 35 साल बाद हमारे मेहमानों पर हुए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करने के लिए जागा है।”
लोन ने कहा, “राजनीति को एक तरफ रखते हुए, मेरा मानना है कि हिंसा को हमारे समाज में कुछ हद तक स्वीकार्यता प्राप्त है क्योंकि कुछ लोगों ने इसे वैध चीज के रूप में स्वीकार किया है, लेकिन उनकी संख्या लगातार घट रही है।”
पूर्व मंत्री सज्जाद लोन के पिता और हुर्रियत नेता अब्दुल गनी लोन की भी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
लोन ने कहा कि कश्मीरी समाज में हिंसा को एक “सामाजिक स्वीकार्यता’ प्राप्त थी, लेकिन पहलगाम की घटना के बाद इसमें बदलाव आया है।
उन्होंने कहा, “हमने देखा कि हर गली-मोहल्ले में लोग हिंसा के खिलाफ निकल रहे हैं। लोग अब हिंसा को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं – यह हिंसा की सामाजिक स्वीकार्यता के अंत की शुरुआत है।’
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.