scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशलोग जानते हैं कि कांग्रेस के अंतिम पतन के लिए कौन जिम्मेदार हैं : नीतीश

लोग जानते हैं कि कांग्रेस के अंतिम पतन के लिए कौन जिम्मेदार हैं : नीतीश

Text Size:

पटना, 11 अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने (राहुल ने) कहा था कि उन्हें सत्ता का लालच या चाहत नहीं है। नीतीश ने यह भी कहा कि दुनिया जानती है कि कांग्रेस के ‘पतन’ के लिए कौन जिम्मेदार है।

अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में कुमार ने कहा कि वह राज्य में जाति आधारित जनगणना को लेकर जल्द ही सर्वदलीय बैठक करेंगे।

पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के परिप्रेक्ष्य में कुमार ने कहा कि वह पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के मामले में लाचार हैं।

भाषा सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments