scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशसंविधान को कमजोर कर रहे हैं सत्ता में बैठे लोग : टीकाराम जूली

संविधान को कमजोर कर रहे हैं सत्ता में बैठे लोग : टीकाराम जूली

Text Size:

जयपुर, 21 मई (भाषा) राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोग संविधान को कमजोर कर रहे हैं।

जूली ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी व पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, ”एक ओर राजीव गांधी ने संविधान को मजबूत कर लोकतांत्रिक अधिकार गांवों में रहने वाले लोगों को दिए, वहीं दूसरी ओर आज सत्ता में बैठे लोग संविधान को कमजोर करने में लगे हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि जो निर्णय प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी ने किए वे आज देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो युवाओं को भ्रमित कर 2014 में केंद्र की सत्ता प्राप्त कर ली। किन्तु 11 साल हो गये आज तक युवाओं के लिये कोई काम नहीं किया, ना रोजगार दिया, ना महंगाई कम की, बल्कि युवा हितों पर कुठाराघात करने का कार्य किया।”

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,”जो सत्ता में बैठे लोग हैं उन्होंने कभी उंगली नहीं कटाई। लेकिन वे देश की एकता और अखण्डता के लिये अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले हमारे कांग्रेस के महान नेताओं के खिलाफ तथ्यहीन बातों से दुष्प्रचार कर रहे हैं।”

गहलोत ने कहा कि आज संघर्ष का समय है और जो इस वक्त पार्टी में मजबूती के साथ खड़ा रहेगा वही भविष्य का नेता होगा।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments