scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशमोदी के स्वागत में कोलकाता की सड़कों पर उमड़े लोग

मोदी के स्वागत में कोलकाता की सड़कों पर उमड़े लोग

Text Size:

कोलकाता, 22 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित दमदम इलाके से गुजरा तो लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री के स्वागत में नारे लगाते हुए नजर आए।

जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से लेकर उनके कार्यक्रम और जनसभा स्थल दमदम स्थित सेंट्रल जेल मैदान तक, पूरे रास्ते का जीवंत दृश्य एक रोड शो के सभी संकेत दे रहा था, हालांकि यह प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था।

वाहन के अंदर बैठे मोदी भीड़ का अभिवादन करते देखे गए। भगवा साड़ी पहनीं महिलाएं ढोल की थाप पर नृत्य कर रही थीं, जबकि स्थानीय लोग इस पल को अपने फोन में कैद करने में मशगूल दिखे।

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पूरे रास्ते अपने वाहन से हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते और हाथ हिलाते दिखे।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि लोगों की भीड़ उम्मीद से अधिक रही और यह जमीनी स्तर पर दिखाई देने वाले समर्थन को दर्शाती है, हालांकि यह कोई औपचारिक रूप से आयोजित जनसभा नहीं थी।

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के उस प्रयास के लिहाज से अहम माना जा रहा है जिसके तहत वह लय पकड़ने के साथ राज्य में अपने समर्थकों को प्रेरित करने में जुटी है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments