scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअफ्रीकी देशों से आए लोग मंकीपॉक्स जैसे लक्षणों की जानकारी दें: तमिलनाडु सरकार

अफ्रीकी देशों से आए लोग मंकीपॉक्स जैसे लक्षणों की जानकारी दें: तमिलनाडु सरकार

Text Size:

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 29 मई (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने अफ्रीकी देशों सहित विभिन्न देशों से आए लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें मंकीपॉक्स जैसे लक्षण महसूस हों तो वे इसकी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी को दें। एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह बात कही।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा कि सरकार द्वारा स्थापित निगरानी तंत्र कोविड-19 मामलों का पता लगाने और इनकी रोकथाम में सक्षम है।

उन्होंने यहां जिला सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा, ”हमें मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अंतरिम दिशा-निर्देश मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि वैसे तो अफ्रीकी देशों या यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, और अमेरिका से आए लोगों में हवाई अड्डे पर बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन जिन लोगों में आगमन के 21 दिन के अंदर कुछ लक्षण विकसित हुए हों, उन्हें स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जानकारी देनी होगी।”

अधिकारी ने कहा कि लोगों को सतर्क रहना होगा और कोविड-19 नियमों का पालन करते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘हमें बताया गया है कि बीमारी गंभीर नहीं होगी, लेकिन हमें इसे रोकने के लिए सावधान रहना होगा। अब तक, देश में मंकीपॉक्स से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है।’

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments