scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशगोवा में लोगों ने ‘साओ जोआओ’ उत्सव मनाया

गोवा में लोगों ने ‘साओ जोआओ’ उत्सव मनाया

Text Size:

पणजी, 24 जून (भाषा) गोवा में लोगों ने शनिवार को ‘साओ जोआओ’ उत्सव मनाया, जिस दौरान रंग-बिरंगे परिधान और फूलों से बने ताज पहने लोगों ने पारंपरिक कोंकणी गीत गाए तथा जलाशयों में छलांग लगाई।

‘साओ जोआओ’ उत्सव गोवा का एक प्रमुख कैथोलिक त्योहार है।

तटीय राज्य गोवा में मॉनसून के आगमन पर हर साल 24 जून को यह उत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग पारंपरिक कोंकणी गीत गाते हैं तथा कुओं, नदियों और तालाबों में छलांग लगाते हैं।

राज्य में शनिवार को हुई भारी बारिश ने इस उत्सव का उत्साह और बढ़ा दिया।

इस उत्सव को एक राजकीय कार्यक्रम के रूप में मान्यता प्राप्त है और पर्यटन विभाग ने इस साल ओल्ड गोवा में एक साओ जोआओ समारोह का आयोजन किया।

राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंते ने कहा, ‘हमारे पर्यटन कैलेंडर में यह उत्सव एक महत्वपूर्ण अवसर है और यह पर्यटकों को आकर्षित करता है।’’

भाषा

जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments