scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशपुल निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग जाम किया

पुल निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग जाम किया

Text Size:

देहरादून, 27 अप्रैल (भाषा) कई दशक पहले मंजूरी मिलने के बाद भी गंगा के ऊपर सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को आंशिक रूप से जाम कर दिया और चेतावनी दी कि यदि जल्द काम प्रारंभ नहीं हुआ तो वे चारधाम यात्रा बाधित करेंगे। सिंगटाली पुल संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों स्थानीय एवं प्रवासी उत्तराखंडी नागरिकों ने शासन और प्रशासन से जल्द पुल निर्माण शुरू करने की मांग की।

आंदोलनकारी व कुर्न ग्राम सभा भरपूर पट्टी की निवर्तमान ग्राम प्रधान पुष्पा रावत ने बताया कि ऋषिकेश से सिंगटाली की दूरी लगभग 32.2 किलोमीटर और 250 मीटर के इस मोटर पुल के बनने से न केवल पौड़ी जिले के सात विकासखंडों के 1000 गांवों को लाभ मिलेगा बल्कि देहरादून से नैनीताल जिले के रामनगर की दूरी भी 45 किलोमीटर कम हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह पुल प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के व्यापारिक, राजनीतिक और पर्यटन गतिविधियों को नए आयाम देगा।

संघर्ष समिति की ओर से यह चेतावनी भी दी गई कि अगर पुल के निर्माण का काम जल्द शुरू नहीं हुआ तो 30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा भी इस आंदोलन की भेंट चढ़ सकती है।

आंदोलनकारियों ने सिंगटाली पुल का निर्माण कार्य शुरू कराने के मुद्दे पर गंगा नदी में डुबकी लगाकर अपने संकल्प को दोहराया।

पूर्व में गढ़वाल के लोकसभा सदस्य अनिल बलूनी भी इस पुल के शीघ्र निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में बातचीत कर चुके हैं।

आंदोलन के दौरान मौके पर पहुंचे नरेंद्रनगर के उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने जनता को विश्वास दिलाया कि पंद्रह दिन के भीतर सिंगटाली पुल के निर्माण से संबंधित ठोस निर्णय जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, गढ़वाल के पूर्व आयुक्त एस एस पांगती आदि के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम सहित देश के अन्य हिस्सों में रह रहे राज्य के लोगों ने भी हिस्सा लिया।

भाषा सं दीप्ति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments