कोयंबटूर, सात फरवरी (भाषा) भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य की जनता द्रमुक सरकार को सत्ता से हटाने के इंतजार में है।
शहरी निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि द्रमुक के सत्ता में आने के बाद कोयंबटूर जिले को कोविड-रोधी टीके की कमी का सामना करना पड़ा था।
अन्नामलाई ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के ऑनलाइन प्रचार अभियान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि द्रमुक अध्यक्ष ने झूठ बोलना और भाजपा के खिलाफ प्रचार की शुरुआत कर दी है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि द्रमुक सिर्फ इसलिए नीट का विरोध कर रहा है क्योंकि उसके पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज चला रहे हैं।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.