नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने पत्रकारों समेत अन्य लोगों की निगरानी के लिए पेगासस स्पाइवेयर के कथित अनधिकृत इस्तेमाल की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए मंगलवार को अगले सप्ताह की तारीख तय की।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने समय के अभाव में सुनवाई टालते हुए इसके लिए 29 अप्रैल की तारीख निर्धारित की।
कुछ याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने कहा कि शीर्ष अदालत ने पहले एक तकनीकी पैनल की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट साझा नहीं की गई।
दीवान ने कहा, ‘‘इस अदालत को कुछ निर्देश पारित करने होंगे क्योंकि हमें रिपोर्ट नहीं मिली है। कृपया इस पर तत्काल सुनवाई करें।’’
पीठ ने मामले को अगले सप्ताह सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
शीर्ष अदालत ने सात मार्च को याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की थी।
न्यायालय ने 25 अगस्त, 2022 को कहा था कि पेगासस के अनधिकृत उपयोग की जांच के लिए उसके द्वारा नियुक्त तकनीकी पैनल को 29 में से पांच सेल फोन में कुछ मैलवेयर मिले, लेकिन यह नहीं माना जा सकता कि इजराइली स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया था।
शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश आर वी रवींद्रन द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर गौर करने के बाद न्यायालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेगासस जांच में सहयोग नहीं किया।
शीर्ष अदालत ने 2021 में नेताओं, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं की लक्षित निगरानी के लिए सरकारी एजेंसियों द्वारा इज़राइली स्पाइवेयर का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों की जांच का आदेश दिया था और मामले की जांच के लिए तकनीकी एवं पर्यवेक्षी समितियों की नियुक्ति की थी।
भाषा
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.