scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशपेगासस विवाद: अदालत ने एनआईए को एल्गार मामले के सात आरोपियों के फोन समिति को सौंपने की अनुमति दी

पेगासस विवाद: अदालत ने एनआईए को एल्गार मामले के सात आरोपियों के फोन समिति को सौंपने की अनुमति दी

Text Size:

मुंबई, आठ फरवरी (भाषा) मुंबई की विशेष एनआईए अदालत ने पेगासस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित तकनीकी समिति को एल्गार परिषद मामले के सात आरोपियों के मोबाइल फोन सौंपने की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की अर्जी को मंगलवार को मंजूरी दे दी।

एक आरोपी की ओर से पेश वकील ने कहा कि तकनीकी समिति ने एनआईए को ये मोबाइल फोन सौंपने को कहा था।

एनआईए ने विशेष अदालत से सात आरोपियों के फोन सौंपने की अनुमति मांगी, क्योंकि ये फोन अदालत के संरक्षण में है।

विशेष एनआईए अदालत के न्यायाधीश डी ई कोठालिकर ने एनआईए की अर्जी को मंजूरी दे दी।

जिन सात आरोपियों के फोन सौंपे जाने हैं, उनमें रोना विल्सन, आनंद तेलतुंबडे, वी गोंजाल्विस, वरवरा राव, सुधा भारद्वाज, हनी बाबू और शोमा सेन शामिल हैं। इन सातों ने हाल ही में तकनीकी समिति को अपना प्रस्तुतिकरण भेजकर आरोप लगाया था कि पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर के जरिए उनके फोन में सेंधमारी की गई थी।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments