नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक मजिस्ट्रेट अदालत के सात जनवरी के उस आदेश को बुधवार को चुनौती दी, जिसमें एअर इंडिया की उड़ान में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी हिरासत में देने से इनकार कर दिया गया था।
एक सत्र अदालत दिन में बाद में मामले में सुनवायी कर सकती है।
पुलिस ने इस तथ्य का उल्लेख आरोपी की जमानत अर्जी के दौरान मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष किया।
एक अन्य मजिस्ट्रेट अदालत ने मिश्रा को पुलिस की हिरासत में देने से इनकार करते हुए शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.