नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) दिल्ली में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं के कारण जान गंवाने वाले 1,197 लोगों में से 89 प्रतिशत पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार लोग थे। दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 2020 में हुई सभी घातक दुर्घटनाओं में से 51 प्रतिशत हिट-एंड-रन की थीं।
ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज इनिशिएटिव फॉर ग्लोबल रोड सेफ्टी (बीआईजीआरएस) के सहयोग से परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी लीड एजेंसी (आरएसएलए) ने ‘दिल्ली सड़क दुर्घटना मौतें रिपोर्ट – 2020’ जारी की।
रिपोर्ट के अनुसार, सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में से 45 प्रतिशत संख्या मोटरसाइकिल चलाने वालों और पीछे बैठने वालों की थी जबकि 40 फीसद तादाद पैदल चलने वालों की थी।
रिपोर्ट में कहा गया है, ”2020 में जान गंवानों में से कुल 1,197 में से 89 प्रतिशत लोग पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार थे।”
भाषा जोहेब उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.