इंफाल, 20 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के पुलिस प्रमुख राजीव सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य में जातीय संघर्ष को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण बातचीत ही एकमात्र समाधान है।
मणिपुर में पुलिस के 134वें स्थापना दिवस कार्यक्रम से इतर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सिंह ने कहा, ‘‘यह बहुत चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन हम हरसंभव तरीके और सभी के सहयोग से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं।’’
सिंह ने कहा, ‘‘कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें हम जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि हम भी जल्द से जल्द शांति और सामान्य स्थिति चाहते हैं। बहुत नुकसान हुआ है और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है… लेकिन पिछले डेढ़ साल में हालात सुधरे हैं।’’
डीजीपी ने कहा, ‘‘मैं दोनों पक्षों के समुदायों से अनुरोध करता हूं कि वे सुझाव लेकर आगे आएं और बातचीत करके इस समस्या को सुलझाने का प्रयास करें। इस समस्या का एकमात्र समाधान सभी हितधारकों को ध्यान में रखते हुए दोनों समुदायों (मेइती और कुकी) के बीच शांतिपूर्ण बातचीत है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर पुलिस एक नागरिक-हितैषी बल है।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.