scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशपीडीपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया

पीडीपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया

Text Size:

श्रीनगर, 24 अगस्त (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया गया।

घोषणापत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक पहल की वकालत करने तथा व्यापार एवं सामाजिक आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार संपर्क स्थापित करने का भी वादा किया गया।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान घोषणापत्र जारी किया।

‘पीपुल्स एस्पिरेशंस’ शीर्षक वाले घोषणापत्र में लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए), गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और शत्रु अधिनियम को हटाने के लिए प्रयास करने के साथ-साथ सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने की प्रतिबद्धता की भी बात की गई है।

इसमें ‘‘अन्यायपूर्ण’’ नौकरी समाप्ति के मामलों पर फिर से विचार करने और उनका समाधान करने का भी वादा किया गया है।

‘‘अन्यायपूर्ण’’ नौकरी बर्खास्तगी से आशय आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने से है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments