श्रीनगर, 22 अप्रैल (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम पर्वतीय रिजॉर्ट में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया। यह जानकारी पार्टी के एक विधायक ने दी।
इस आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
पीडीपी विधायक वहीद पारा ने लोगों से निर्दोष लोगों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। पारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में महबूबा मुफ्ती ने पूरे कश्मीर बंद का आह्वान किया है। निर्दोष लोगों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है।’’
उन्होंने क्षेत्र में हुई घटना के खिलाफ ‘जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ और जम्मू बार एसोसिएशन द्वारा दिए गए हड़ताल के आह्वान का समर्थन करते हुए मुफ्ती द्वारा की गई पोस्ट भी साझा की।
महबूबा ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कल (बुधवार) पूर्ण बंद का आह्वान किया है। मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती हूं कि वे पहलगाम में हुए हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में इस बंद का समर्थन करने के लिए एकजुट हों।’’
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा, ‘‘यह केवल कुछ चुनिंदा लोगों पर हमला नहीं है – यह हम सभी पर हमला है। हम दुख और आक्रोश में एकसाथ खड़े हैं और निर्दोष लोगों के नरसंहार की निंदा करने के लिए इस बंद का पुरजोर समर्थन करते हैं।’’
इससे पहले पारा ने आतंकी हमले को कश्मीरियों को बदनाम करने की कोशिश करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी स्थिति में सुधार होता दिखता है, ऐसी गतिविधियां की जाती हैं… हम इसकी निंदा करते हैं और विश्वास और विचारधारा से परे इसके खिलाफ एकमत हैं।’’
भाषा अमित खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.