नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव की जूरी का हिस्सा बन गई हैं।
महोत्सव के आयोजकों ने सोमवार को बताया कि कपाड़िया वर्ष 2024 में अपनी पहली फीचर फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ के लिए पुरस्कार जीतने के बाद कान लौट रही हैं।
कपाड़िया ने वर्ष 2017 में अपने शॉर्ट फिल्म ‘आफ्टरनून क्लाउड्स’ के साथ कान ला सिनेफाउंडेशन में भाग लिया था। वर्ष 2021 में उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘अ नाइट ऑफ नॉइंग नथिंग’ ने ‘ल’ओइल ड’ओर’ (सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री) पुरस्कार जीता था।
उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ मुंबई में महिला मित्रता, प्रेम और आकांक्षाओं पर आधारित है और 30 वर्षों में पहली भारतीय फिल्म थी जिसे कान के मुख्य प्रतिस्पर्धा खंड में चुना गया।
कान फिल्म महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, विजेताओं की घोषणा 24 मई को समारोह के समापन समारोह में की जाएगी।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.