मुंबई: गाने के रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन के विजेता पवनदीप राजन चुने गए हैं. पवनदीप ने कहा कि इस जीत से उनमें और मेहनत करने की हिम्मत आई है. वहीं उनके दो गानों ने महीने भर में 20 और 24 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं
उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप को रविवार रात को शो का विजेता घोषित किया गया. इससे पहले रविवार को यह शो लगातार 12 घंटे तक चला था. इस शो के जज थे अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़.
पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन-12 में अपनी जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं और बहुत ही खुश हूं. यह एक जिम्मेदारी है जिसे मैं अच्छे से निभाऊंगा. इस जीत से मुझमें काम करने का भरोसा जागा है. ऑडिशन के वक्त तो मैं बहुत घबराया हुआ था, लगा था जैसे कि चुना भी नहीं जाऊंगा लेकिन यह यात्रा अच्छी रही.’
पवनदीप को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से 25 लाख रूपये का चेक और एक मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई है.
अरूणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर और सायली काम्बले तीसरे स्थान पर आई हैं. उन्हें पांच-पांच लाख रूपये दिए गए हैं. चौथे और पांचवे स्थान पर आए दानिश और निहाल को तीन-तीन लाख रूपये दिए गए हैं.
दो गानों ने यूट्यूब पर किया धमाल
गौरतलब है कि पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें इंडियन आइडल-12 के जीत का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था. हिमेश रेशमिया और अरुणिता कांजीलाल के साथ इससे पहले एल्बम में उन्होंने दो गाने गाए और दोनों खूब हिट रहे. उनका तेरे बगैर …गाना एक महीने में ही यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज हासिल किया है. यह मेलॉडी और मूड का गाना है. वहीं इसके बाद तेरी उम्मीद... गाना जो कि 3 हफ्ते पहले गाया गया था वह उससे भी ज्यादा 24 मिलियन व्यूज हासिल करा चुका है. पवनदीप ने दोनों गाने अपनी सहयोगी अरुणिता कांजीलाल के साथ गाए हैं. इनका संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)