scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशपवन कुमार गोयनका ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महासंघ के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

पवन कुमार गोयनका ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महासंघ के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) पवन कुमार गोयनका ने शनिवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

संगठन के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छतरपुर स्थित अध्यात्म साधना केंद्र में हुआ।

गोयनका ने अपने संबोधन में कहा, ‘संगठन की प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक पहलों को और विस्तार देने पर रहेगी ताकि देशभर में मारवाड़ी समाज को मजबूत किया जा सके।’

संगठन की सहयोगी इकाई ‘युवा मारवाड़ी संगठन’ शाहदरा में चार हजार वर्ग मीटर के भूखंड पर 40 करोड़ रुपये की लागत से पांच मंजिला ‘युवा भवन’ का निर्माण कर रही है। अगले दो वर्षों में पूरा होने वाले इस भवन में हॉस्टल, जिम, पुस्तकालय और इंडोर गेम की सुविधाएं होंगी, जिससे पढ़ाई के लिए राजधानी आने वाले युवाओं को सहूलियत मिलेगी।

संगठन की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेधावी छात्रों के लिए चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना से अब तक करीब 450 छात्रों को पांच करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में 50 छात्रों के लिए उपलब्ध रियायती आवास को भी बढ़ाया जाएगा।

भाषा

राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments