विशाखापत्तनम, आठ अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने उन आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं कि उनके काफिले के लिए यातायात प्रतिबंधों के कारण यहां जेईई परीक्षा केंद्र जा रहे कुछ छात्रों को देरी हुई।
कल्याण ने विशाखापत्तनम पुलिस को यातायात रोके जाने की सटीक अवधि, परीक्षा केंद्रों के पास सड़क की स्थिति और सर्विस रोड यातायात की स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया।
पवन कल्याण ने सोमवार देर रात जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘प्रशासनिक गतिविधियों के कारण किसी भी छात्र को परेशानी नहीं होनी चाहिए; हमारी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि प्रोटोकॉल के कारण उनका भविष्य बाधित न हो।’’
पुलिस को यह जांच करने के लिए कहा गया है कि क्या यातायात नियमों के कारण परीक्षा केंद्रों तक छात्रों की पहुंच प्रभावित हुई और क्या उस सुबह वैकल्पिक मार्गों का प्रबंधन ठीक से किया गया था या नहीं।
अभिभावकों के आरोपों के बाद पुलिस ने कल्याण के काफिले से यातायात बाधित होने के किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया। उन्होंने कहा कि काफिला सुबह आठ बजकर 41 मिनट के बाद गुजरा, जबकि छात्रों को बहुत पहले ही वहां पहुंचना था।
उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि पार्टी नेताओं को आधिकारिक यात्राओं के दौरान जुलूस, माला पहनाने और ऐसी गतिविधियों के खिलाफ नियमित रूप से सलाह दी जाती है जिससे आम नागरिकों को दिक्कत न हो या फिर यातायात में बाधा न पहुंचे।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.