नागपुर, 20 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उन ‘‘शहरी नक्सली’’ संगठनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, जिन्होंने उनके अनुसार राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा लिया था।
उनकी मांग ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले फडणवीस ने विधानसभा में आरोप लगाया था कि कुछ ऐसे संगठन भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे, जिन्हें महाराष्ट्र में कांग्रेस- राकांपा सरकार और केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार द्वारा शहरी नक्सलियों का मुखौटा संगठन घोषित किया गया था।
मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि इन संगठनों ने हाल के राज्य विधानसभा चुनावों में महा विकास आघाडी के लिए प्रचार किया, जिसका कांग्रेस हिस्सा है।
पटोले ने फडणवीस को लिखे अपने पत्र में कहा कि महाराष्ट्र में कई सामाजिक संगठन हैं जो गरीबों और आम नागरिकों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन संगठनों के साथ-साथ वरिष्ठ बुद्धिजीवियों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया था।
पटोले ने फडणवीस को लिखे पत्र में कहा, ‘‘उन्हें ‘शहरी नक्सली’ कहना गलत है। आपने कहा कि ये संगठन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नक्सलियों के लिए काम करते हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे ऐसे संगठनों और उनके प्रमुखों की सूची उपलब्ध कराएं।’’
भाषा देवेंद्र वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.