भुवनेश्वर, 18 फरवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और राज्य के लोगों की सेवा में हैं।
पटनायक शुक्रवार को दिन में 11वीं सदी के श्री लिंगराज मंदिर गये और वहां एकामरा क्षेत्र सुविधाओं और स्मारक पुनरुद्धार कार्य योजना (एकामरा योजना) के काम की समीक्षा की । पटनायक ऐसे समय में मंदिर में गये जब पूरे प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच अफवाहों का दौर जारी था ।
प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजद अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं आप सभी को आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और ओडिशा के लोगों की सेवा करके बहुत खुश हूं। जब भी चुनाव होता है, मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैलती हैं।’’
उनका बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि वह पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए बाहर नहीं निकले, लेकिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई आनलाइन बैठकों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी कोई अफवाह होती है, तो आपको आश्वस्त किया जा सकता है कि बीजू जनता दल बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी दलों ने ऐसी अफवाह फैलाई, सत्तारूढ़ बीजद प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता। आप जानते हैं कि आदर्श आचार संहिता लागू है और किसी को ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहिए।’’
पटनायक ने 2017 में पिछले पंचायत चुनाव के दौरान प्रचार नहीं किया था और इस बार वह कोविड-19 महामारी के कारण लोगों से नहीं मिले। महामारी के प्रकोप के बाद से वह दो साल तक लोक सेवा भवन स्थित अपने कार्यालय भी नहीं गये हैं ।
भाषा रंजन रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.