scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशपटना: लापता बैंककर्मी का शव कुएं में मिला

पटना: लापता बैंककर्मी का शव कुएं में मिला

Text Size:

पटना, 15 जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के बेउर इलाके में मंगलवार को एक सूखे कुएं से एक लापता बैंककर्मी का शव उसके स्कूटर के साथ बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान अभिषेक वरुण के रूप में हुई है, जो एक निजी बैंक में काम करता था और 13 जुलाई से लापता था।

फुलवारी के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुशील कुमार ने बताया कि जिस रात वरुण लापता हुआ था, उस रात वह अपने परिवार के साथ एक समारोह में गया था, लेकिन वह वहीं रुक गया था और परिवार के अन्य सदस्यों को घर लौट जाने को कहा था।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब तीन बजे वरुण ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह दुर्घटना का शिकार हो गया है। उसने पत्नी को यह भी बताया कि उसका स्कूटर उसके ऊपर गिर गया था और उसकी चारों ओर दीवारें हैं।

उसके बाद, उसका परिवार उससे संपर्क नहीं कर पाया और अगली सुबह परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि वह मौत के कारणों की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

एसडीपीओ ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, यह दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है।’’

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments