पटना, नौ मार्च (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में मृत पक्षियों के नमूनों की जांच में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की पुष्टि होने के बाद करीब 25 पक्षियों को मार दिया गया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या मुर्गी पालन इकाइयों में काम करने वालों में वायरल संक्रमण फैला है।
पटना हवाई अड्डे के पास स्थित ‘वेटनरी कॉलेज’ के आसपास 25 पक्षियों की मौत होने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रभावित इलाके के तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित मुर्गी पालन इकाइयों से नमूने लेने का काम शुरू कर दिया गया है।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मृत पक्षियों के नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था और रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि वे एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण के एक प्रकार ‘एच5एन1’ से मरे हैं।
उन्होंने कहा, ‘संबंधित अधिकारियों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगभग 25 पक्षियों को मार दिया।’
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.