scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशशिमला में निजी बस संचालकों की हड़ताल से यात्रियों को हुई परेशानी

शिमला में निजी बस संचालकों की हड़ताल से यात्रियों को हुई परेशानी

Text Size:

शिमला, तीन नवंबर (भाषा) शिमला में निजी बस संचालक सोमवार को हड़ताल पर चले गए, जिससे हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। बस संचालकों का आरोप था कि उनकी पुरानी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हालांकि, बाद में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद बस संचालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली और मंगलवार से सामान्य रूप से वाहन चलाने पर सहमत हो गए।

शिमला में निजी बस संचालक राज्य की राजधानी में भीड़भाड़ के बीच लंबी दूरी की एचआरटीसी बसों के प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध लगाने की पहले से ही मांग कर रहे हैं, क्योंकि ये बसें आमतौर पर शहर से 40 किलोमीटर से अधिक दूरी के मार्गों से चलती हैं।

निजी बस संचालकों ने शिमला स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के बाहर बसें खड़ी करके अपनी हड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने अपनी मांग दोहराते हुए नारे भी लगाए। हड़ताल के कारण हजारों यात्रियों, खासकर ऑफिस जाने वालों और छात्रों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। स्थिति को सामान्य बनाने के लिए, एचआरटीसी ने पूरे दिन अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित कीं।

निजी बस संचालकों के अनुसार, लंबी दूरी की एचआरटीसी बसें न केवल शिमला में यातायात जाम बढ़ाती हैं, बल्कि स्थानीय यात्रियों को भी ले जाती हैं, जिससे उन्हें नुकसान होता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एचआरटीसी की कई बसें, जिनका इस्तेमाल स्कूल बसों के रूप में किया जाता है, किराया देने वाले यात्रियों को भी ले जाती हैं, जिससे निजी संचालकों को अतिरिक्त वित्तीय नुकसान होता है।

प्रदर्शनकारी बस संचालकों ने कहा कि राज्य सरकार ने 2011 में एक अधिसूचना जारी करके शिमला में लंबी दूरी की एचआरटीसी और निजी, दोनों बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन कई बस संचालक इन आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।

भाषा अमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments