बेंगलुरु, सात मई (भाषा) देशभर में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार शाम को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर एअर इंडिया के विमान से एक यात्री को उतार दिया गया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यात्री, बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही उड़ान संख्या एआई-2820 में यात्रा कर रहा था।
सूत्रों ने बताया कि शाम छह बजकर पांच मिनट पर विमान के उड़ान भरने से पहले सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण यात्री को उतार दिया गया।
एअर इंडिया के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमें घटना की जानकारी है, लेकिन हम कोई विवरण साझा नहीं करेंगे।”
अधिकारी ने बताया, “यात्री को विमान से उतारने के पीछे कोई कारण रहा होगा। यह कोई आम बात नहीं है। कुछ खास चिंताएं थीं, जिनका खुलासा हम नहीं कर सकते।”
पिछले महीने पहलगाम में भारतीय पर्यटकों की हत्या का ‘बदला’ का लेने के लिए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों के मद्देनजर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.