बलिया (उप्र), चार अगस्त (भाषा) राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने सोमवार को यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रहे एक यात्री को 53 लाख 96 हजार पांच सौ रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जीआरपी बलिया थाने के प्रभारी विवेकानंद यादव ने सोमवार शाम में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की टीम के साथ आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन (12562) के साधारण बोगी में एक बैग लेकर बैठे हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़ा।
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुस्तफा बताया तथा कहा कि वह बिहार के मधुबनी जिले के ख़ज़ौनी थाना क्षेत्र के कोटिया गांव का निवासी है।
यादव के अनुसार मुस्तफा के बैग से 53 लाख 96 हजार पांच सौ रुपये मिले। उससे पूछताछ से पता चला कि वह यह धनराशि दिल्ली से मधुबनी लेकर जा रहा था। वह बरामद इस रकम के सम्बन्ध में कोई कागजात/स्पष्टीकरण नहीं दे सका।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में आयकर विभाग को अवगत करा दिया गया है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.