इंदौर, 30 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मंच का एक हिस्सा गिर गया, हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। घटना के एक चश्मदीद ने यह जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता चिंटू वर्मा इस घटना के वक्त विजयवर्गीय के पास खड़े थे।
वर्मा ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि यह घटना राऊ क्षेत्र की एक गोशाला में गो सेवा से जुड़े कार्यक्रम के दौरान हुई, जब करीब तीन फुट ऊंचे मंच का हिस्सा ज्यादा लोगों के चढ़ जाने से गिर गया।
उन्होंने बताया, ‘‘विजयवर्गीय के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें मंच का जो हिस्सा गिरा, उस पर विजयवर्गीय नहीं थे। विजयवर्गीय इसके पास वाले हिस्से पर खड़े होकर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।’’
वर्मा के मुताबिक मंच का हिस्सा गिरने से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। भाषा हर्ष जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.