नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के आगमन क्षेत्र में लगी ‘कैनोपी’ (एक प्रकार की छत) का एक हिस्सा रविवार सुबह भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण गिर गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर पुनर्निर्मित टर्मिनल-1 (टी1) को हाल ही में उड़ान संचालन के लिए खोला गया है।
एक बयान में हवाई अड्डा संचालक ‘डायल’ ने कहा कि टर्मिनल-1 के आगमन क्षेत्र में लगी कपड़े की कैनोपी भारी बारिश जैसी स्थिति के कारण खुद-ब-खुद थोड़ा नीचे झुक गई। यह इसके डिजाइन का हिस्सा था, ताकि पानी ज्यादा न जमा हो और आसानी से निकल जाए।
बयान में कैनोपी का हिस्सा गिरने के बारे में सीधे तौर पर उल्लेख नहीं किया गया है।
इसमें कहा गया है, ‘‘सामान्य स्थिति बहाल करने के साथ ही सुरक्षा और परिचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।’’
एक सूत्र ने बताया कि टी-1 के आगमन क्षेत्र में कैनोपी का एक हिस्सा गिर गया, हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.