scorecardresearch
Saturday, 14 September, 2024
होमदेशदिल्ली एयरपोर्ट के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिला, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिला, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

Text Size:

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिलने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि धातु का यह टुकड़ा हवाई अड्डे पर सोमवार को आपातकालीन स्थिति में उतरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान का हो सकता है। लेकिन एयरलाइन ने कहा कि वह अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकती कि धातु के टुकड़े उसके विमान के थे या नहीं।

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एक सूत्र ने बताया कि ये हिस्से संभवतः किसी विमान के इंजन के टूटे हुए ‘ब्लेड’ के हैं।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments