scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशकोविड-19 पर कार्रवाई की जानकारी के लिए संसदीय समिति ने सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार को बुलाया

कोविड-19 पर कार्रवाई की जानकारी के लिए संसदीय समिति ने सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार को बुलाया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक 10 जुलाई को होगी.

Text Size:

नई दिल्ली : संसद की एक समिति ने कोविड-19 पर उपायों और भविष्य में महामारी से निपटने के लिए देश की तैयारियों पर जानकारी के लिए सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को बुलाया है.

राघवन नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल के साथ कोविड-19 पर कार्रवाई संबंधी अधिकार प्राप्त समिति के सह-अध्यक्ष भी हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक 10 जुलाई को होगी.

यह कोविड-19 पर किसी संसदीय समिति की पहली बैठक होगी.

यह मार्च के अंत में कोविड-19 महामारी की वजह से संसद के बंद हो जाने के बाद से राज्यसभा की स्थायी समिति की भी पहली बैठक होगी. राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार बैठक का एजेंडा कोविड-19 और भविष्य में अन्य महामारियों से निपटने की तैयारियां है.

इस बारे में जब रमेश से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि स्थायी समिति को जानकारी देने के लिए जैवप्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार को बुलाया गया है.

share & View comments