scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशसंसदीय समिति ने दिल्ली मास्टर प्लान 2021 की स्थिति पर मांगी जानकारी

संसदीय समिति ने दिल्ली मास्टर प्लान 2021 की स्थिति पर मांगी जानकारी

लोकसभा में पेश रिपोर्ट के अनुसार, लोक लेखा समिति ने आवासीय और शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से इस बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद की समिति ने दिल्ली मास्टर प्लान-2021 के क्रियान्वयन की मौजूदा स्थिति, उपलब्धियों, असफलताओं और देरी के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है.

लोकसभा में पेश रिपोर्ट के अनुसार, लोक लेखा समिति ने आवासीय और शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से इस बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है.

संसदीय समिति ने कहा कि उसने विषय पर अपनी मूल रिपोर्ट में यह कहा था कि डीडीए की उच्च स्तरीय समिति मास्टर प्लान की समीक्षा, निगरानी व प्रबंधन के लिए समय-समय पर बैठक करे ताकि लक्ष्यों को हासिल किया जा सके.


यह भी पढ़ें: नागालैंड में उग्रवाद जब चरम पर था तब मैं वहां तैनात था, और तब ‘AFSPA’ भी लागू नहीं था


 

share & View comments