scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशरक्षा मामलों की संसदीय समिति पैंगोंग झील, गलवान घाटी का दौरा कर जानेगी हकीकत

रक्षा मामलों की संसदीय समिति पैंगोंग झील, गलवान घाटी का दौरा कर जानेगी हकीकत

भाजपा के वरिष्ठ नेता जुएल ओराम की अध्यक्षता वाली समिति मई या जून के अंतिम हफ्ते में वहां के दौरे पर जाना चाहती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस समिति के सदस्य हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में पैंगोंग झील और गलवान घाटी का दौरा करने का फैसला किया है.

सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता जुएल ओराम की अध्यक्षता वाली समिति मई या जून के अंतिम हफ्ते में वहां के दौरे पर जाना चाहती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस समिति के सदस्य हैं.

सूत्रों ने बताया कि इन इलाकों का दौरा करने का फैसला समिति की पिछली बैठक में लिया गया था. उस बैठक में गांधी शामिल नहीं हुए थे.

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जाने के लिए समिति को सरकार से मंजूरी लेनी होगी.

share & View comments