नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) रक्षा मामलों संबंधी संसद की स्थायी समिति ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की सोमवार को निंदा की।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।
बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के सदस्य वीरेंद्र सिंह शामिल थे।
समिति ने पूर्व सैनिकों के लिए पुनर्वास नीतियों, स्वास्थ्य सुविधाओं और अवसरों पर रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों के मौखिक साक्ष्य दर्ज किए।
भाषा हक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.