scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपंजाब के मोहाली में पार्किंग स्थल ढहने से कई वाहन मलबे में दबे, हुए क्षतिग्रस्त

पंजाब के मोहाली में पार्किंग स्थल ढहने से कई वाहन मलबे में दबे, हुए क्षतिग्रस्त

घटना बुधवार शाम मोहाली के सेक्टर-83 इलाके में हुई. पुलिस ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Text Size:

मोहाली: पंजाब के मोहाली जिले में बुधवार को एक पार्किंग स्थल ढह जाने की वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मलबे में दब गए.

घटना बुधवार शाम मोहाली के सेक्टर-83 इलाके में हुई. पुलिस ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मोहाली पुलिस के अनुसार, बगल की एक निर्माणाधीन इमारत में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था, तभी पार्किंग स्थल ढह गया.

घटना के सीसीटीवी फुटेज में दोपहिया वाहन और कुछ कारों को पार्किंग के साथ एक गहरे गड्ढे में जाते हुए दिखाया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कुछ वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.

मोहाली डीएसपी हरसिमरन सिंह ने कहा, “घटना में 9-10 बाइक और एक या दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.”

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी सिंह ने कहा, “मामला दर्ज किया जाएगा और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”


यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी ‘महापंचायत’ को लेकर SC का सुनवाई से इनकार, हिंदू संगठनों ने 15 जून को बुलाई है बैठक


 

share & View comments