scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशकोविड-19 संक्रमित पाये जाने के अगले दिन प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य में सुधार : डॉक्टर

कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के अगले दिन प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य में सुधार : डॉक्टर

Text Size:

लुधियाना, 20 जनवरी (भाषा) बुधवार को कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराये गये पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बादल (94) को बुधवार दोपहर को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनका इलाज कर रहे अस्पताल के कोविड-दल के प्रभारी डॉ. विश्व मोहन ने कहा, ‘‘बादल की तबीयत सुधर रही है।’’

उन्होंने कहा कि अधिक आयु के कारण बुजुर्ग नेता जोखिम समूह में हैं इसलिए वह कुछ समय तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे।

आज दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अकाली नेता से बात की थी और उनका हालचाल जाना था।

बादल के बेटे और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बृहस्पतिवार शाम को अस्पताल आये और वीडियोकॉल के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के बारे पता किया।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments