पेरिस, चार अगस्त (भाषा) अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए के संन्यास लेने की घोषणा वाले पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में उत्तर दिया है।
बोए ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाई रंकीरेड्डी के पैरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद यह घोषणा की।
तापसी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर बोए के पोस्ट पर एक टिप्पणी में कहा, ‘अब आप एक शादीशुदा आदमी हैं। आपको एक कदम पीछे हटने की जरूरत है।’
लंदन ओलंपिक में रजत पदक विजेता बोए ने शनिवार को संन्यास की घोषणा की थी।
बोए टोक्यो ओलंपिक के पहले से शेट्टी और सात्विकसाई रंकीरेड्डी के कोच थे।
मैथियास बोए (44) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘मेरे लिए मेरे कोचिंग के दिन यहीं खत्म हुए। मैं कम से कम अभी के लिए भारत या कहीं और कोचिंग नहीं दूंगा, कम से कम अभी तो नहीं। मैंने बैडमिंटन हॉल में बहुत ज्यादा समय बिताया है। कोच बनना भी काफी तनावपूर्ण है। मैं एक थका हुआ बूढ़ा आदमी हूं।’
मार्च में एक निजी समारोह में अपने लंबे समय के साथी बोए के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली पन्नू ने शनिवार को बोए के पोस्ट पर एक आंसू भरी ‘इमोजी’ साझा की।
पन्नू ने लिखा,’ अब आप एक शादीशुदा आदमी हैं। आपको एक कदम पीछे हटने की जरूरत है। मुझे रोजाना काम से घर आकर आपके लिए खाना तैयार करना है और सफाई करनी है।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.