scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश‘हमें भी देनी होती है परीक्षा’, 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में बोले PM मोदी- हमारा हाल भी आपकी तरह

‘हमें भी देनी होती है परीक्षा’, ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में बोले PM मोदी- हमारा हाल भी आपकी तरह

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. साथ ही वैसे विषयों पर भी ध्यान देना जरूरी है जिसे कम महत्व दिया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है. उन्होंने कहा, ‘कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा लेते हैं और इससे मुझे खुशी मिलती है. ये देखना मेरा सौभाग्य है कि मेरे देश का युवा मन क्या सोचता है.’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है.

उन्होंने कहा, ‘मैं माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे अपने बच्चों पर दबाव न डालें. लेकिन साथ ही छात्रों को भी अपनी क्षमताओं को कम नहीं आंकना चाहिए.’

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. साथ ही वैसे विषयों पर भी ध्यान देना जरूरी है जिसे कम महत्व दिया जाता है.

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा, ‘आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा. चारों तरफ से दबाव होता है, लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? ऐसे ही आप भी यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप भी ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे. कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें.’

‘हमारा हाल भी आपकी तरह’

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि ‘हमारा हाल भी आपकी तरह है’. 

उन्होंने कहा, ‘आपकी तरह हमें भी अपने राजनीतिक जीवन में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है; चुनावों के उत्कृष्ट परिणाम हमेशा ‘अधिक उत्कृष्ट’ होने की अपेक्षा की जाती है. तो, चिंता मत करो; बस तनाव मुक्त और प्रफुल्लित रहने के साथ-साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम पहली बार साल 2018 में आयोजित किया गया था. इसमें प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हैं. इस साल ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के लिए पूरी दुनिया के 155 देशों से लगभग 38 लाख लोगों ने रजिस्टर किया था. पिछले साल ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.


यह भी पढ़ें: Budget 2023 में भी बुनियादी ढांचे पर रहेगा मोदी सरकार का जोर, लेकिन पुराने प्रोजेक्ट पीछे चल रहे


 

share & View comments