मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस आयुक्त के तौर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह की शनिवार को नियुक्ति की. सिंह ने ठाणे के पूर्व पुलिस आयुक्त और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह ने संजय बर्वे की जगह ली है जो शनिवार को सेवानिवृत्त हुए.
मुंबई के पुलिस आयुक्त नियुक्त किए जाने से पहले सिंह भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के तौर पर तैनात थे.
मुंबई के पुलिस आयुक्त नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं अच्छी कानून-व्यवस्था बनाए रखूंगा. स्ट्रीट क्राइम, महिला सुरक्षा और अंडरवर्ल्ड अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकताएं होंगी.
IPS officer Parambir Singh on taking charge as Police Commissioner of Mumbai: I feel very honoured. I will continue to maintain good law and order. Street crimes, women's safety, & curbing underworld crimes will be my priorities. #Maharashtra pic.twitter.com/we3uhybiey
— ANI (@ANI) February 29, 2020
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) बिपिन के. सिंह को एसीबी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी बिपिन सिंह को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है.
पिछले साल दिसंबर में, बतौर एसीबी प्रमुख परमबीर सिंह ने 12 विदर्भ सिंचाई विकास निगम (वीआईडीसी) परियोजनाओं में कथित घोटाले के संबंध में राकांपा नेता अजित पवार को क्लीन चिट दी थी जो फिलहाल राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं.
एक बयान में बताया गया कि पूर्व में परमबीर सिंह ने पुलिस विभाग में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह ठाणे के पुलिस आयुक्त रहे हैं, मुंबई के कई महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के डीसीपी और चंद्रपुर और भंदारा जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रहे हैं.
इसमें कहा गया कि वह राज्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के तौर पर सेवा दे चुके हैं.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सिंह उनका स्थान लेंगे. यह घोषणा मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद की गई.’
इससे पहले मुंबई के निवर्तमान पुलिस आयुक्त संजय बर्वे को उनके सहयोगियों ने यहां नायगांव पुलिस मुख्यालय में विदाई दी. पिछले साल फरवरी में आयुक्त का प्रभार संभालने वाले बर्वे की सेवा अवधि दो बार पहले अगस्त में और फिर नवंबर में बढ़ाई गई थी.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)