scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशट्रांसफर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परमबीर सिंह, अनिल देशमुख के खिलाफ CBI जांच की मांग की

ट्रांसफर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परमबीर सिंह, अनिल देशमुख के खिलाफ CBI जांच की मांग की

भाजपा ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने होम गार्ड्स विभाग में हुए अपने तबादले को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक मामले के बाद उनका तबादला कर दिया गया था और हेमंत नागराले को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया था.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की भी मांग की है.

याचिका में सिंह ने राज्य सरकार की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई करने से सुरक्षा पाने की मांग भी की है.

बीते शनिवार को परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लंबा पत्र लिखकर राज्य के गृह मंत्री देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया था. सिंह के आरोप के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है.

भाजपा ने गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा है वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता है.

पवार ने सोमवार को कहा कि सिंह ने जिस बीच वसूली का आरोप लगाया है उस समय देशमुख अस्पताल में भर्ती थे और ये पूरा मामला भटकाने वाला है.

पवार ने ये भी कहा कि इन आरोपों की वजह से राज्य में उनके गठबंधन की सरकार को कोई खतरा नहीं है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार चल रही है जिसमें एनसीपी, कांग्रस और शिवसेना शामिल है.


यह भी पढ़ें: शरद पवार बोले- परमबीर के दावों में कोई दम नहीं, देशमुख के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं


 

share & View comments